प्रभाकर सिंह
प्रस्तुत शोध पत्र शोधार्थी द्वारा काजीपुर गाँव में ‘‘आजीविका को लेकर बाढ़ के समय किया गया अध्ययन है जिसमें प्रभावित होने वाली आजीविका और उसके दौरान गाँव के लोगो का प्रवासन/पलायन का अध्ययन किया गया जिसमें होमियोस्टैटिक, विकासात्मक दृष्टिकोण को अपनाया गया है। इसमें शोधार्थी ने काजीपुर गांव के 200 परिवारो के कुल 1710 व्यक्तियों के आजीविका पर बाढ़ के प्रभाव से संबधित तथ्यो का परीक्षण किया है जो शोधार्थी के प्राथमिक एवं द्वितीयक तथ्य संकलन के श्रोतो का परिणाम है
Pages: 45-52 | 853 Views 182 Downloads